नैनीताल : पॉलीटेक्निक के एनएसएस के शिविर में वाटर मैन जगदीश नेगी ने स्वयंसेवियों को किया प्रेरित

Spread the love

नैनीताल ::- राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वंसेवियों ने दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की। तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया । शनिवार को बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवियों ने आज के मुख्य विषय पर्यावरण संरक्षण के बारे में प्रकाश डाला।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण मित्र, पर्यावरण विद एवं हिल स्टेट वाटर मैन के नाम से विख्यात जगदीश सिंह नेगी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। आपने विशेष रूप से भवाली क्षेत्र में शिप्रा नदी के पुनुरूथान के लिए प्रयास किए है एवं शिप्रा में पिछले 5 साल में जल स्तर जो लगातार कम हो रहा था, उसे बढ़ाने में सर का विशेष योगदान रहा है। शिविर में सर ने स्वयंसेवियों को बताया कि कैसे प्लास्टिक वेस्ट को हम बेहतर तरीके से उपयोग में ला सकते है। सर ने नदियों के पुनरूत्थान, जल संरक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जो प्रयास उन्होंने एवं उनकी संस्था ने किए है एवं क्या क्या विद्यार्थी कर सकते है इस बारे में स्वयंसेवियो को अवगत कराया। कार्यक्रम में संस्था से उपस्थित रहे शिक्षक गण नवनीत मिश्र, आनंद सिंह बिष्ट, लेनिन पंत, नीरज वर्मा सर ने भी पर्यावरण के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। अंततः स्वयंसेवियों ने प्रण लिया कि वे प्लास्टिक को कहीं फेकने की बजाय उसे रचनात्मक तरीके से प्रयोगों में कैसे ला सकते है इस पर विशेष ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने पर्यावरण सरंक्षण पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जो समस्त शिविरार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीरज वर्मा, राजेश लोहनी तथा कविता नेगी एवं सहयोग महेंद्र, बद्री एवं राधिका द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पीआर पटेल , एएस बिष्ट, प्रतिभा आर्या, सुमित किमोठी, लक्ष्मी गोस्वामी, नवनीत मिश्रा, अंजलि प्रसाद, जया बोहरा, सुभाष पांडे, कमल किशोर, जानकी बिष्ट तथा लेनिन पंत का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।


Spread the love
error: Content is protected !!