तमंचा व कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार
काशीपुर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा एक युवक को कुंडा थाना पुलिस ने एक तमंचा व दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीती देर शाम कुंडा थाने में तैनात एसआई मनोहर चन्द्र पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मंडी तिराहे के आगे पुराना बेला पुल के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया। जिसको रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम नूर मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम सरबरखेड़ा थाना कुंडा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, चन्द्रशेखर भट्ट, गिरीश पाटनी शामिल रहे।