अग्निवीर टीम ने भर्ती चयन प्रक्रिया के संबंध में विद्यार्थियों को दी जानकारी

Spread the love

नैनीताल।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की जानकारी देने हेतु वायुसैनिक चयन केन्द्र, रेस कोर्स नई दिल्ली की टीम ने मंगलवार को सार्जेंट संजय कुण्डू के नेतृत्व में टीम ने राजकीय इटंर कालेज चाफी,

राजकीय इटंर कालेज पदमपुरी, राजकीय इटंर कालेज गुनियालेख में जाकर छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की पूरी प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निवीर के रूप में लाभ प्राप्त आदि प्रक्रियाओं की विधिवत रूप से जानकारी दी।इस दौरान चार साल बाद किस तरह अग्निवीरों के लिए घोषित आरक्षण का लाभ मिलेगा उनका भी वायुसेना टीम के द्वारा अवलोकन किया गया। बताया कि 26सितम्बर को दोगड़ा, ज्योलीकोट, पटुवाडांगर राजकीय इंटर कालेजों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान सार्जेंट दीपक केशरी, प्रशासनिक सहायक दुष्यंत आदि मौजूद रहे।

 

 


Spread the love
error: Content is protected !!