नैनीताल : नैनी झील में मिला शव, हल्द्वानी निवासी के रूप में हुई शिनाख्त

Spread the love

नैनीताल । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में जीवनदायिनी नैनी झील में शुक्रवार को उतराता शव देख लोगों में हडकंप मच गया। बाद में काफी खोजबीन के बाद शव की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी सौरभ भट्ट के रूप में हुई। पंचायतनामा भरने के बाद पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे तल्लीताल गांधी चौक के समीप में लोगों को एक अधेड़ का शव नैनी झील में उतराता देखा। नैनी झील में शव को देख क्षेत्र में लोगों की काफी भीड मौके पर लग गई जिसके बाद लोगों ने तल्लीताल पुलिस थाने को सूचित कर दिया। सूचना के बाद थाने में तैनात एसआई भावना बिष्ट व चीता कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे, उन्होंने नाव चालक व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को नैनी झील से बाहर निकाला, हांलाकि दो घण्टे तक शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं शाम को ठंडी सडक़ से एक व्यक्ति ने पुलिस को किसी व्यक्ति का बैग मिलने की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल समेत बैंक पासबुक तथा पर्स व पास में जूते मिले।

इस दौरन डैड मोबाइल को चार्ज कर पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमें 75 मिस कॉल आई हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संर्पक किया तो मृतक की पुष्टि कुसुमखेड़ा (हल्द्वानी) निवासी सौरभ भट्ट के रूप में हुई है। मामले में थाने के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने बताया कि मृतक सौरभ भट्ट के परिजनों के आने के बाद पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


Spread the love
error: Content is protected !!