दीक्षा संवाद : कुलपति का छात्रों से शिक्षा, शोध और कैरियर सहित बहुविषयक संवाद, सफलता के लिए कठोर परिश्रम की दीक्षा

Spread the love

दीक्षा संवाद : कुलपति का छात्रों से शिक्षा, शोध और कैरियर सहित बहुविषयक संवाद, सफलता के लिए कठोर परिश्रम की दीक्ष

 

कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जे सी बोस तकनीकी परिसर में सत्र 2024- 25 में प्रवेश पाने वाले नवीन विद्यार्थियों हेतु दीक्षा- संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के प्रश्नों पर संवाद करते हुए कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत द्वारा विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत ऐसे शिक्षक जिनके द्वारा विद्यार्थियों को शामिल करते हुए शोध पत्र प्रकाशित किए जाने पर उन्हें पारितोषिक राशि जारी करने की घोषणा की।

 

परिसर में संचालित फार्मेसी, प्रबंध अध्ययन, जैव प्रौद्योगिकी तथा कम्युनिटी कॉलेज के वोकेशनल पाठ्यक्रमों के नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु आयोजित दीक्षा – संवाद में मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीवान सिंह रावत से विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष एवं बेहतरीन संवाद किया गया। संवाद के तहत कुल 14 विद्यार्थियों द्वारा कुलपति से प्रश्न किए गए। विद्यार्थियों ने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से विश्वविद्यालय के अनुबंध व इंटर्नशिप के विकल्प के साथ शोध को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रश्न किए गए, साथ ही विद्यार्थियों के केंपस प्लेसमेंट, शैक्षिक भ्रमण, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय की योजनाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु विश्वविद्यालय की योजनाओं के संबंध में अपने प्रश्न किए गए । विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में नए स्टार्टअप प्रारंभ करने हेतु तथा सामाजिक विकास में विद्यार्थियों के योगदान के संबंध में भी प्रश्न किए गए। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा कुलपति से प्रभावित होकर उनके जीवन यात्रा से संबंधित प्रश्न पूछते हुए प्रशासनिक जिम्मेदारियां के मध्य शोध कार्यों पर आधारित प्रश्न करने के साथ ही उनके कैरियर के महत्वपूर्ण फैसलों पर आधारित प्रश्न भी किए गए। विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी पर कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत द्वारा विस्तार से चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय में वर्तमान में संचालित विभिन्न नवीन योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई और उनके हितार्थ स्वास्थ्य एवं करियर काउंसलर जल्द नियुक्त किए जाने की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कुलपति ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने अध्ययन में कठिन परिश्रम करते हुए उन्हें नवाचार हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने परिसर में विश्वविद्यालय की टैलेंट हंट योजना के तहत विभिन्न कलाकृति बनाने वाले विद्यार्थियों की भी सराहना की।

 

कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें बी फार्म प्रथम वर्ष, एम फार्म प्रथम वर्ष, एम बी ए प्रथम वर्ष, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। वहीं कम्युनिटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आतिथ्य विधा के द्वारा सहभागिता की गई।

 

कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रोफेसर एल के सिंह, तकनीकी संकायाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर कुमुद उपाध्याय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर वीना पांडे, परिसर कुलानुशासक डॉ रिशेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन विभाग प्रोफेसर अमित जोशी, विभागाध्यक्ष फार्मेसी प्रोo अनिता सिंह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रोफेसर तपन नैलवाल, डीन एवं संयोजक एनआईआरएफ प्रोफेसर अर्चना नेगी साह, डॉ तीरथ कुमार, डा राजेश्वर कमल कांत, डा सुनील अरोरा, डॉ मयंक पांडे, डॉ हितेश पंत, डॉ अनिता जोशी, डा गगनदीप, डा नरेंद्र कुमार, डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, दिग्विजय बिष्ट, नरेश पंत, मोहम्मद रिजवान, अरविंद जंतवाल, डॉ राकेश तिवारी, चंद्रकांता सुष्मिता बाला, उमा रावत, गोकर्ण सिंह रैखोला, मनोज रौतेला मोहित डालाकोटी, मनोज पलडिया, पूनम आर्या, नरेंद्र नेगी, गगन आर्या, विनोद कुमार, पुष्कर ढैला, अनिल कुमार, मनोज शर्मा सहित परिसर के समस्त शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र शामिल हुए।

 

कार्यक्रम का संचालन भेषज विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक कोमल चंद्रा एवं मनीषा पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!