नैनीताल : ई रिक्शा का बढ़ गया किराया, अब देने होंगे इतने रुपए

Spread the love

नैनीताल आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अब ई-रिक्शा में बैठने के लिए अधिक किराया देना होगा। यदि आपको मल्लीताल से तल्लीताल या फिर तल्लीताल से मल्लीताल जाना है तो आपको 15 रुपये देने होंगे। शुक्रवार से नगर पालिका ने ई-रिक्शा का नया किराया लागू कर दिया है। इसके साथ ही, ई-रिक्शा चालकों का दुर्घटना बीमा भी कराया गया है।

 

ज्ञात है कि नैनीताल में मल्लीताल से तल्लीताल तक ई-रिक्शा का संचालन किया जाता है, जहां स्टैंड बनाकर यात्रियों से टिकट कटाने के बाद लाइन में लगकर इंतजार करने की व्यवस्था की गई है। पहले, ई-रिक्शा का किराया 10 रुपये प्रति सवारी था, लेकिन रिक्शा यूनियन ने किराया बढ़ाकर 20 रुपये करने की मांग की थी, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था।

 

नगर पालिका ने इस मामले में एक बीच का रास्ता निकालते हुए ई-रिक्शा का किराया 15 रुपये निर्धारित करने का फैसला लिया। पालिका की ओर से किराया बढ़ाने का गजट नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया गया था, और अब 20 सितंबर से ई-रिक्शा का नया किराया लागू हो गया है।

 

ईओ पूजा चंद्रा ने बताया कि रिक्शा यूनियन की मांग पर यह बदलाव किया गया है, और अब यात्री 10 रुपये की बजाय 15 रुपये का किराया चुकाएंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!