नैनीताल : पुलिस ने जनपद अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

Spread the love

पुलिस ने जनपद अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन एवम  भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष- चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग कुँवरपुर चौकी क्षेत्र से अभियुक्त तारा भोज पुत्र स्व. पूरन सिह भोज निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया वार्ड न0 19 कुमाऊँ बिहार थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 44 वर्ष को कुल 48 पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब व 90 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शऱाब बरामद किया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 69/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

बरामदगी- 48 पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब

91 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शराब

 


Spread the love
error: Content is protected !!