जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के आजादनगर निवासी 6 किन्नरों ने हल्द्वानी कोतवाली में एक अन्य किन्नर के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायतकर्ता किन्नरों का कहना है कि उनके एक साथी किन्नर का एक आपराधिक प्रवृत्ति का किन्नर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। तहरीर में कहा कि आरोपी किन्नर आपराधिक प्रवृत्ति का है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 6 किन्नरों के समुह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह सभी आजाद नगर वार्ड नंबर 25 में रहते हैं। हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में खुशियों पर बधाईयां देने व नेक मांगने का काम करते हैं। लेकिन काठगोदाम थाना क्षेत्र का रहने वाला आपराधिक प्रवृत्ति का किन्नर उनके एक साथी का आपत्तिजनक वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी दे रहा है। साथ ही रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. आरोपी किन्नर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पूरे मामले में कोतवाली हरेंद्र चौधरी का कहना है कि किन्नरों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।