नैनीताल : राम सेवक सभा की समीक्षा बैठक हुई संपन्न, लिए यह निर्णय

Spread the love

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की  समीक्षा बैठक सभा भवन में आयोजित की गई।  इस दौरान श्री रामलीला महोत्सव 2024 पर चर्चा हुई । बैठक में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री रामलीला महोत्सव भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी की बैठक में  विजयादशमी पर्व 12 अक्टूबर पर कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया । बैठक में गत वर्ष 2023, 24 का बजट पास किया गया। बैठक में गिरीश जोशी ,अशोक साह ,बिमल साह , बिमल चौधरी , ,राजेंद्र लाल साह ,राजेंद्र बजेठा , देवेंद्र लाल साह , भीम सिंह कार्की ,ललित साह, प्रो. ललित तिवारी उपस्थित रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!