एसपी सिटी हल्द्वानी ने नए कानूनों के संबंध में हल्द्वानी में किया वर्कशॉप का आयोजन, अभियोजन अधिकारियों के माध्यम से पुलिस कर्मियों को अलग–अलग पहलुओं की दी जानकार
देशभर में नये आपराधिक कानूनों के तहत अभियोग पंजीकरण तथा न्यायिक प्रक्रिया गतिमान है। जिसके लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रत्येक जिले के पुलिस अधिकारी/कार्मिकों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नये कानूनों/प्रावधानों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिस क्रम में प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में इन नये कानूनों के विभिन्न प्रावधानों के प्रति अहम जानकारी देने तथा इनके क्रियान्वयन में आ रही कठनाइयों का समाधान करने व सुझाव प्राप्त करने के लिए प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
एसपी सिटी की अध्यक्षता में हरि विनोद जोशी, पूर्व निदेशक विधि उत्तराखंड, आशीष गुप्ता सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा न्याय संहिता से जुड़े विधिक पहलुओं के संबध में जानकारी दी गई। नई प्रावधानों के तहत थानों में पंजीकृत होने वाले अभियोगों में प्रभावी और क्वालिटी विवेचना करने के अहम बारीकियों से अवगत कराया। सभी से नए कानूनों के क्रियान्वयन में उत्पन्न हो रही कठनाइयों का समाधान किया गया तथा सभी से सुझाव भी जाने।
वर्कशॉप में जनपद के थानाध्यक्ष समेत थानों के विवेचक तथा अन्य अधिकारी/कर्मियों ने प्रतिभाग किया।