उत्तराखंड में पहली बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। टी 20 फॉर्मेट पर पहली दफा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण (यूपीएल 2023) की शुरुआत 22 जून 2023 से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। 30 जून 2023 तक चलने वाले इस टी 20 उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 में उत्तराखंड की 6 अलग-अलग टीमें भाग ले रही हैं। टीमों के बीच 15 लीग मैचेज और 2 सेमी फाइनल के बाद एक फाइनल मैच यानी कुल मिलाकर 18 मैच खेले जाएंगे। इस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जून 2023 को खेला जाएगा। 22 जून से शुरू होने वाले यूपीएल 2023 के सभी मैच रात और दिन दोनों पालियों में खेले जाएंगे। 26 जून को एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे।
पहली बार उत्तराखंड में आयोजित हो रहा उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में बीसीसीआई द्वारा स्वीकृत लीग है। सभी मानक सीसीआई के लागू होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू का कहना है कि इस तरह के क्रिकेट फॉर्मेट से राज्य के खिलाड़ियों को बेहद फायदा मिलेगा क्योंकि इसी फॉर्मेट में खिलाड़ियों का सिलेक्शन आईपीएल में भी किया जाता है। यूपीएल 2023 को लेकर उत्साह सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में तकरीबन 100 खिलाड़ियों में कई नामी खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इनमें से कई आईपीएल में अपना परचम लहरा चुके हैं। मुंबई इंडियंस से आईपीएल 2023 में धमाका मचा चुके आकाश मधवाल सहित कई बड़े खिलाड़ी भी इस उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 में अपना हुनर दिखाएंगे।
यूपीएल 2023 में भाग लेंगी ये टीमें-
1)- टिहरी टाइटंस
2)- देहरादून दबंग
3)- हरिद्वार हीरोज
4)- नैनीताल निंजा
5)- ऊधम सिंह नगर टाइगर
6)- पिथौरागढ़ कैंपस