भवाली। नैनीताल के समीप रविवार को शाम कैंची धाम के पास भवाली से कैची की तरफ जा रही पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। आनन फानन में लोग मदद को भागे। पिकअप में बैठे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा गया।
जानकारी के अनुसार अंकित कुमार पुत्र उदय सिंह निवासी रुद्रपुर अपनी कार से कैंची धाम दर्शन को आये थे। भवाली से कैची की तरफ आ रही पिकअप ने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़िया खाई में गिर गई।