उत्तराखण्डः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत! प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ हिमालयन ब्रांड की लांचिंग पर धामी सरकार को दी बधाई, निवेशकों में भरा जोश

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने समिट में पहुंचे निवेशकों को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड सरकार के हाउस ऑफ हिमालयन ब्रांड लॉन्च पर खुशी जताई और बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ये उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजारों में स्थापित करने का अभिनव प्रयास है। वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर लोकल फॉर ग्लोबल की अवधारणा को मजबूत करता है। इससे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाजारों में पहचान और नया स्थान मिलेगा। भारत के कई जिलों में ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो स्थानीय हैं लेकिन उनमें ग्लोबल बनने की संभावनाएं हैं। इसके लिए भारत को ग्लोबल मार्केट को एक्सप्लोर करना होगा। पीएम ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयन ब्रांड उनके एक संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा। पीएम ने बताया कि आने वाले कुछ समय में देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए लखपति दीदी अभियान चलाया गया है। ये कठिन काम है लेकिन इसके लिए हाउस ऑफ हिमालयन ब्रांड जैसे प्रोजेक्ट अभियान को तेजी देने का काम करते हैं। पीएम ने इन्वेस्टर्स से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बिजनेस के रूप में यहां के अलग-अलग जिलों में लोकल प्रोडक्ट्स की पहचान करें। महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, FPO के साथ मिलकर नई संभावनाओं के तलाश करें। ये लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए बड़ी पार्टनरशिप साबित हो सकती है।


Spread the love
error: Content is protected !!