उत्तराखण्डः देवभूमि में प्रधानमंत्री मोदी! ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, कविता से की संबोधन की शुरूआत

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधन शुरूआत अपनी कविता से की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्छल हो, जहां गांव-गांव में देशभक्त, जहां नारी में सच्चा बल हो, इस देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूं, इस देवभूमि के ध्यान में सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीष नवाता हूं। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जिक्र किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने समिट में आए उद्योगपतियों से बात की। उत्तराखंड में निवेश क्यों करना चाहिए, इसके बारे में बताया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले वो बाबा केदार के दर्शन के लिए निकले थे, तभी अचानक उनके मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्हें खुशी है कि वे अपने इस कथन को लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहे हैं। बिजनेस की दुनिया के दिग्गजों को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने काम का SWOT analysis करते हैं। एक राष्ट्र के रूप में भारत को लेकर आज हमें ऐसी analysis करनी होगी। हमें चारों तरफ Aspiration, hope, inovation, self confidence और oppurtunity ही दिखेगी. आज देश में policy driven governance दिखेगी, आज Political stability के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!