उत्तराखण्डः कल होगी आईएमए की पासिंग आउट परेड! 372 जेंटलमैन कैडेट्स लेंगे हिस्सा, मिलेंगे 343 सैन्य अफसर

Spread the love

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित आईएमए में कल 9 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जायेगा। हर बार की तरह इस बार की आईएमए पासिंग आउट परेड खास होगी। इस बार की आईएमए पासिंग आउट परेड में 343 जीसी हिस्सा लेंगे। इनके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं। यानी इस बार 372 जीसी पास आउट होंगे। इस बार 343 जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 जीसी उत्तर प्रदेश से हैं। दूसरे नंबर पर उत्तराखंड है। इस बार उत्तराखंड के 42 जीसी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनेंगे। बता दें देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 9 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद देश की सेना को कुल 314 सैन्य अफसर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे। पासिंग आउट परेड के लिए रिहर्सल से लेकर इससे पहले होने वाले तमाम कार्यक्रम किये जा चुके हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!