उत्तराखण्डः सीएम धामी ने परखीं चारधाम यात्रा की तैयारियां! अधिकारियों को दिए निर्देश, मानिटरिंग के लिए गठित होगी कमेटी

Spread the love

देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक ली। इस दौरान सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों एवं मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए। गुरुवार को सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने चारों धामों में यातायात प्रबंधन के सुगम संचालन के लिए एसपी/ एडिशनल एसपी रैंक के आधिकारी को नियुक्त किए जाने, सभी अधिकारी एवं विभागों में आपसी समन्वय से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बीते वर्षों की यात्रा में जो कमी एवं समस्याएं सामने आई हैं, उनके अनुभवों से, प्लानिंग से काम कर उन समस्याओं को इस वर्ष दूर किया जाए।संपूर्ण पैदल मार्गो एवं संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाए जाए। उन्होंने कहा यात्रियों के साथ ही स्थानिय लोगों के हितों का भी ध्यान रखा जाए। शासन स्तर से चारों धामों की लाइव मॉनिटरिंग की जाए साथ ही आपदा कंट्रोल रूम का सुचारू संचालन किया जाए।


Spread the love
error: Content is protected !!