नैनीताल। मल्लीताल बाज़ार में एक निर्माणाधीन भवन में काम का जायजा लेने पहुंचे ठेकेदार की उसी भवन के दुमंजले की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। ठेकेदार जैसे ही नीचे गिरा लोगो ने तुरंत उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मल्लीताल स्थित बिष्ट भोजनालय के पास शुक्रवार को रामपुर निवासी 48 वर्षीय तारिक पुत्र लड्डन ठेकेदारी करता था। वो भवन में काम का निरीक्षण करने पहुंचा,निरीक्षण के दौरान वो दो मंजिला भवन की खिड़की में काम देखने के लिए थोडासा झुका लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो खिड़की से नीचे जा गिरा। ठेकेदार के नीचे गिरने पर लोगों की भीड़ लग गई और आनन-फानन में अन्य लोग उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।