कालाढूंगी में शिक्षा सचिव ने बच्चों का किया सर्वेक्षण

Spread the love

  • कोरोना काल के बाद छात्रों में देखा शिक्षा के स्तर

कालाढूंगी। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने नगर के द स्कालर्स एकेडमी विद्यालय में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण किया गया। कोटाबाग ब्लाक में द स्कालर्स एकेडमी को परीक्षा के लिए चुना गया। 10 वी कक्षा के छात्रों के कोरोना काल के बाद शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन किया। विषयवार कलावार शिक्षा की प्रक्रिया को सुद्रण करने के लिए एक परीक्षा का आयोजन कराया। प्रधानाचार्या डौली पाण्डे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पाण्डे ने परीक्षा के बीच निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन कराने के लिए बधाई दी।


विद्यालय प्रबंधक रमेश चन्द्र मठपाल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने शिक्षा देने के तरीके, कोरोना काल के बाद बच्चो की पढ़ाई की गुणवत्ता का स्तर देखने के लिए सर्वेक्षण किया। हमारे विद्यालय के 10 कक्षा के 20 छात्रों ने सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया। उन्होंने उनके विद्यालय के चयन के लिए भारत सरकार की टीम का आभार प्रकट किया।


Spread the love
error: Content is protected !!