
नैनीताल। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त वारंटियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत नैनीताल की तल्लीताल पुलिस द्वारा फौजदारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल पुलिस द्वारा फौजदारी मामले में फरार चल रहे देवला मल्ला खेड़ा गौलापार निवासी वारंटी संजय लडिया को देर शाम ज्योलिकोट के समीप से गिरफ्तार किया गया। जिसे मेडिकल के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि वारंटी के खिलाफ 2020 में आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। जिस पर पुलिस ने वारंटी को ज्योलिकोट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से जमानत के बाद उसे छोड़ दिया गया है।