उत्तराखण्डः पौड़ी पुलिस ने पकड़े दो तस्कर! 30 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Spread the love

पौड़ी। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने दो तस्करों को सतपुली के नयार पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने नयार पुल के समीप नियमित चेकिंग अ​भियान चलाया था, तभी स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। इसी बीच गांजा तस्कर पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। वहीं, जब आरोपियों की तलाशी ली गई, तो पुलिस को अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई। माप करने पर 30 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया। थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने कहा कि चौबट्टाखाल निवासी हरीश बिष्ट और विकास सिंह नशा तस्करी में शामिल हैं। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और रोकथाम के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है। थानाध्यक्ष ने लोगों से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।


Spread the love
error: Content is protected !!