भवाली में बना अमृत महोत्सव

Spread the love

प्रवीण कपिल

गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।
———————————-

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में भी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए लेखन तथा चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा बर्गली ने अमृत महोत्सव मनाए जाने के राष्ट्रीय कार्यक्रम के संदर्भ में सूचनाएं दी तथा इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किए जाने, स्वच्छता तथा जागरूकता कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए इनके महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रवक्ता कैलाश चंद्र लोहनी ने एनसीसी कैडेटों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता भगत सिंह नेगी ने किया तथा इस कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार रखें।

इस अवसर पर प्रवक्ता अरुण कुमार जोशी, कौशल किशोर, रामपाल सिंह यादव, सुप्रिया, मीनाक्षी जोशी, देवेश चंद्र पनेरु, दीपचंद्र शयालाकोटी, गोपाल राम, भास्कर जोशी, प्रमोद पांडे उपस्थित थे। चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 11 के निश्चय पांडे ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान हर्षिता भाकुनी तथा तृतीय स्थान मरियम अब्बासी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया तथा 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!