नैनीताल। बाल मजदूरी और शिक्षा पर बनी शॉर्ट फिल्म “कन्नू” का श्रीलंका के जाफ़ना के प्रख्यात फिल्म महोत्सव “जाफ़ना ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल” के प्रिमियर में प्रदर्शन हुआ है,जहां कन्नू को बेस्ट एशियन शॉर्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला। इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्मकारों, क्रियेटिव फिल्म निर्मिताओं, बुद्धिजीवीयों और आम फिल्म प्रेमियों के अवलोकन के लिए था,इस प्रदर्शन की सफलता से पूरी फ़िल्म की टीम उत्साहित है।
इससे पहले भी कन्नू फिल्म फ्रांस के कैन्स फिल्म महोत्सव 2023 में सम्मिलित थी। इसे कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं और लगभग आधा दर्जन अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पुरस्कार के लिए मनोनित हुई है। हाल ही में कन्नू फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित 100 फिल्म्स रिट्रीट फेस्टिवल में हुआ था,जिसमे लोगो ने फिल्म को बहुत सराहा था।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका सनवाल स्कूल के कक्षा 7 के छात्र देव राजपूत ने निभाई है, देव राजपूत महिला पत्रकार कंचन वर्मा के बेटे है उनकी शॉर्ट फिल्म मेरे सपने में भी देव राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। देव के अलावा फिल्म में वरिष्ट रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, राजेश आर्य, शबनी राणा, बलजिंदर् कौर जैसे उत्तराखंड के सीनियर कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन संजय सनवाल ने किया है।