उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव की तैयारियां! मसूरी एसडीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक, मत प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

Spread the love

मसूरी। देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में मसूरी में भी प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। आज एसडीएम डा. दीपक सैनी ने क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मत प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक स्लोगन आदि प्रतियोगिता और रैली के साथ सभी धर्मां के लोगों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। पिछले लोकसभा चुनाव यानी वर्ष 2019 के चुनाव में जिन केंद्रों पर कम मतदान हुआ था, उन पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभाा में 2019 में कम मतदान प्रतिशत था जिसको लेकर निर्वाचन के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चिंता व्यक्त की है। एसडीएम सैनी ने कहा कि 2019 में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ था, उन बूथों पर मतदान बढ़ाये जाने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। मतदाताओं को विभिन्न माध्यम से जागरूक कर मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया गया है। जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इसके बाद भी नागरिक मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं। मतदान का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!