155 स्कूलों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर , शिक्षक अब ऑनलाइन भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे

Spread the love

उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 155 स्कूलों में अब अध्यापक बच्चो को ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई करा सकेंगे। जिसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि शिक्षक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पढ़ा सकेंगे। प्रदेश के अटल उत्कृष्ट स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं। इन स्कूलों का इस साल 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम खराब रहने पर इन स्कूलों के शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई। जिसके बाद से इन स्कूलों के शिक्षक स्कूलों में आकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में बहुत कम छात्र पहुंच रहे हैं।

अमर उजाला के मुताबिक विभाग की ओर से अब निर्णय लिया गया कि छात्रों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। शिक्षा महानिदेशक ने कहा, स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पढ़ाई होगी। जिन स्कूलों का रिजल्ट ठीक रहेगा, उन स्कूलों के शिक्षकों को गर्मियों के अवकाश के बदले उपार्जित अवकाश दिया जाएगा।गर्मियों केअवकाश के बदले उपार्जित अवकाश दिया जाएगा
विभाग की ओर से अब निर्णय लिया गया कि छात्रों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। शिक्षा महानिदेशक ने कहा, स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पढ़ाई होगी। जिन स्कूलों का रिजल्ट ठीक रहेगा, उन स्कूलों के शिक्षकों को गर्मियों के अवकाश के बदले उपार्जित अवकाश दिया जाएगा।
सरकार बेहतर रिजल्ट की उम्मीद में अटल उत्कृष्ट स्कूलों में दुर्गम से शिक्षकों को उतारकर सुगम स्कूलों में ले आई थी। प्रदेशभर में स्क्रीनिंग परीक्षा से इन शिक्षकों का चयन कर इनकी इन स्कूलों में तैनाती की गई थी, इसके बावजूद नतीजा यह रहा कि 12वीं में इन स्कूलों के आधे छात्र फेल हो गए।


Spread the love
error: Content is protected !!