आपदाग्रस्त वन क्षेत्रों से मलवा हटाने की माँग

Spread the love

प्रवीण कपिल

भवाली नगर पालिका क्षेत्र के रेहड़, श्यामखेत,कहलक्वीरा, सैनिटोरियम,पंत स्टेट,दुगई ,टम्टयूडा व गांधी कालौनी जनबाहुल्य क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी वर्षा से इन क्षेत्रों ऊपरी वन भूमि जंगलों से लगातार हो रहे भूकटाव व वर्षा से बने नाले से इन क्षेत्रों के आवासों व यहां रहने वाले लोगों के लिए लगातार जान माल का खतरा बना हुआ

नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने जिलाधिकारी नैनीताल व प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल को पत्र के माध्यम वन विभाग ,सिंचाई विभाग,भूमि संरक्षण व आपदा प्रबंधन के माध्यम से उक्त आपदा ग्रस्त वन क्षेत्रों में पूर्व के नालों का संरक्षण व चैक डेम वह सुरक्षा दीवारों का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की साथ पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने सुरक्षा को लेकर सुरक्षा निर्माण को लेकर कर उनके द्वारा क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!