आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Spread the love

प्रवीण कपिल

भीमताल चाफी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

भीमताल। शुक्रवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं उत्थान समिति वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार ने भीमताल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। प्रभावित परिवारों को नुकसान का सम्भव मुआवजान दिलाने का आश्वासन दिया। सरकार के सर्वें के बाद जल्द मदद करवाने की बात कही।

ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जिस तरह सर्वे कर रही है उतनी हो तेजी से आपदा प्रभावितों को मुआवाज़ा दिया जाना जरूरी है। जिससे किसानों को अपने खेत, घर, परिवार चलाने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि , चाफी, पानेछोड, रामगढ़ में काश्तकारों, को नुकसान हुआ है। खेत आपदा में बहने से किसान से पर हाथ धरे बैठे हैं। सरकार को पत्र भेजकऱ जल्द मदद करने को कहा जायेगा। इस दौरान मोहन चंद्र, हिमांशु रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!