नैनीताल– कल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, विधानसभा के 164 बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

Spread the love

नैनीताल। कल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। नैनीताल विधानसभा के सभी 164 बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। जहां सोमवार को सुबह आठ से शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा।

नैनीताल विधानसभा चुनाव को लेकर नैनीताल विधान सभा के 164 बूथों में पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। रिर्टनिंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल के सभी बू‌थों पर व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। बताया कि 164 में से 65 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं जहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 3 मॉर्डन बूथ व 2 सखी बूथ बनाये गए हैं। बताया कि शाम को पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथ में पहुंचकर तैयारियों में जुट गई हैं। साथ ही। बताया कि मतदाता अपना पहचान पत्र लेकर मतदान के लिए जा सकते हैं। पहचान पत्र के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड व पैनकार्ड के द्वारा भी मतदान किया जा सकता है।


Spread the love
error: Content is protected !!