नैनीताल। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों भारी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं, पर्यटकों की बढ़ती संख्या से शहर में रौनक वापस लौट आईं हैं। वहीं एकाएक पर्यटकों की बड़ी आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।वहीं शुक्रवार को पर्यटकों की आमद से शहर के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आये तो वहीं शहर के अधिकांश होटल पूरी तरह पैक हो चुके है।
इस दौरान भारी संख्या में पर्यटको ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया। तो वही स्नोव्यू, किलबरी, सरिताताल, वाटरफाल, खुरपाताल, केवगार्डन ,हिमालय दर्शन, जू, रोप वे, हवामहल, लवर्स पॉइंट्स, बारापत्थर, नयना देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी, चाइना पीक व टिफिन टॉप में पर्यटकों की जबरदस्त रौनक देखने को मिली। साथ ही मॉल रोड, भोटिया मार्केट, तिब्बत मार्केट, पंत पार्क व बड़ा बाजार में जमकर खरीददारी भी की। पर्यटकों के शहर में आने से सरोवर नगरी मे वापस वहीं रौनक लौट आईं हैं जो पिछले दो साल कोविड के कारण नहीं थी।
शहर में दिन भर रेंगते रहें वाहन
नैनीताल– शहर में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहीं, भवाली रोड, हल्द्वानी रोड, माल रोड, कालाढूंगी रोड में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहीं तो वहीं इस जाम के झाम से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। खासकर ऑफिस , अस्पताल कॉलेज व स्कूल जानें वाले लोग बेहद परेशान रहें। इस दौरान पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित व सुचारू बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
