नैनीताल। नगर में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढने लगी हैं, शहर में देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहें हैं, वहीं इस बीच यूपी से 2 परिवार इन दिनों नैनीताल में घूमने आये थे।नैनीताल घूम कर वापसी के दौरान तल्लीताल बस स्टेशन पर बस की सीट को लेकर दोनो पर्यटक परिवारो में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा जिसके बाद मामला बढ़ता देख बस के कंडक्टर द्वारा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवारों को शांत करवाया।
एसओ रिहिताश सिंह सागर ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने पर लखनऊ व बरेली निवासी पर्यटकों से पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों पर्यटकों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
Rohit Verma
संपादक