भवाली,स्वराज आश्रम हल्द्वानी में युवा कांग्रेस की एक बैठक में। जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गोनियां की अध्यक्षता में नवाब हुसैन जिला उपाध्यक्ष नैनीताल के नेतृत्व में 30 से 40 युवा कांग्रेस के साथियों ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ली व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस हलद्वानी त्रिलोक सिंह ने जितेंद्र कुमार (सौरभ) को हल्द्वानी युवा कांग्रेस का विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनित किया ।
इस अवसर पर मौजूद महानगर अध्यक्ष राहुल छीमवाल, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस नैनीताल नवाब हुसैन। जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, प्रदीप नेगी प्रदेश महासचिव, कुणाल गोस्वामी, अंकित कनवाल,अक्षय चंदोला, आशीष, उदित भट्ट, विशाल आर्य ,अमन आर्य,कमल, आयुष, गौरव,नमन, देवेंद्र बिष्ट,तुषार आर्य आदि लोग मौजूद रहे।