डोब ल्वेशाल में ग्रामीणों ने पानी के लिए किया प्रदर्शन

Spread the love

डोब ल्वेशाल में ग्रामीणों ने पानी के लिए किया प्रदर्शन

-लीकेज से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

भवाली। सातताल रोड़ स्थित ल्वेशाल डोब के ग्रामीण पिछले पाँच महीनों से पेयज लसमस्या से परेशान हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर डोब में बने पम्प पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जल संस्थान मुर्दाबाद, मुर्दाबाद, होश में आओ होश में आओ कहकर विभाग को चेताया। उन्होंने कहा कि जल संस्थान के जेई व अधिकारियों को कई बार समस्या बताई गई है। जेई ने मौके पर पहुँचकर सर्वे भी किया। महीनों बीतने के बाद कुछ नही हुआ, विभाग ग्रामीणों की उपेक्षा कर रही है। डोब में बने पंप पर ल्वेशाल व भक्तयुड़ा के लगभग 2 हजार से अधिक ग्रामीण निर्भर है। दो माह पूर्व पंप खराब हुआ था। जिसके बाद से गाँव मे पेयजल सप्लाई बंद हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने पम्प तो बनाया परन्तु पेयजल आपूर्ति आज भी ठप है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।

गाँव मे कई शादियां है। जगह जगह पाइपलाइनों में लीकेज तक ठीक नही किये हैं। हजारों लीटर हर दिन पानी बर्बाद हो रहा है। कहा कि पानी खोलने के लिए पम्प ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए, जिससे समय पर पानी खोला जा सके। अब परेशान ग्रामीण जल्द अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!