टेम्पो व बाइक की भिड़ंत
रामनगर। रामनगर स्थित डोटीयाल में टेंपो व बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार साँवल्दे निवासी रवि सुपयाल 26 वर्ष व 29 वर्षीय प्रदीप शनिवार की सुबह बाइक से रामनगर की तरफ जा रहें थे कि तभी हिम्मतपुर में रामनगर से साँवलदे कि तरफ जा रहें टेंपो से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों व पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने रामनगर अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया। जहाँ पर उपचार के दौरान प्रदीप की मौत हो गई वही रवि की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन उसने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया। दोनों परिवारों के चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मच गया।
वही टेंपो भी हल्का क्षतिग्रस्त हो गया व टेंपो सवारी बाल बाल बच गई।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।