एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत किया चालान

Spread the love



महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उपनिरीक्षक दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे दबिशे व चैकिंग की गई।

राहुल जसवाल पुत्र संजय जसवाल एमजे स्पा गुरुहरिकृष्ण काम्प्लेक्स नैनीताल रोड हल्द्वानी ,पूजा देवी पत्नी पप्पू गोल्ड स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी, मनीष खाती पुत्र एचएस खाती रिलेक्स स्पा सेन्टर हल्द्वानी , अमित डाबर पुत्र पूरन चन्द्र डाबर गोल्डन स्पा सेन्टर हल्द्वानी , योगेन्द्र सिंह पुत्र विजयपाल सिंह योर स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी में पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग की गयी तो उपरोक्त स्पा सेन्टरो में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई तथा स्पा सेंट्रो के कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नहीं किए गए तथा एन्ट्री ग्राहक रजिस्टर में डिटेल कोड अंकित नही की गयी थी ।

जिस कारण उपरोक्त स्पा सेन्टरों मे *अनियमितता पाये जाने पर 5000-5000 रुपये के दो नगद चालान तथा 10000-10000/- के तीन चालान* किये गये । कुल 05 चालान किये गये ।


Spread the love
error: Content is protected !!