लोनिवि के ध्वस्तीकरण एवं नोटिस देने के खिलाफ भीमताल बाजार बंद

Spread the love

लोनिवि के ध्वस्तीकरण एवं नोटिस देने के खिलाफ भीमताल बाजार बंद



भीमताल। लोनिवि द्वारा दुकानों में अतिक्रमण के नाम पर लगाये गये लाल निशान व ध्वस्तीकरण एवं नोटिस देने के खिलाफ बुधवार को भीमताल बाजार बंद रही। व्यापारियों ने तिकोनिया से विकास भवन तक जुलूस निकाला और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा अतिक्रमण के नाम पर सरकार उन्हें उजाड़ना चाह रही है। विकास भवन में व्यापारियों ने सीडीओ डॉ संदीप तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सीडीओ को आपबीती बताई। कहा लोनिवि की इस कार्रवाई से नगर समेत आसपास के व्यापारियों का रोजगार का साधन खत्म हो जायेगा और उनका परिवार सड़क में आ खड़ा हो जायेगा। उन्होंने इस पर हस्तक्षेप की मांग की।
यहां नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, मनोज भट्ट , पंकज जोशी, सतीश वर्मा, गिरधर भगवाल, रामपाल सिंह गंगोला, चंदन बिष्ट, पुष्कर मेहरा, प्रवीण पटवाल, भारत लोशाली, संदीप पांडे, शरद पाण्डे, पवन जोशी, विजय नेगी, पूरन जोशी, विपिन चंद्रा, पंकज उप्रेती, भास्कर भगवाल , दिनेश सांगुड़ी, योगेश तिवारी, कमलेश रावत, देवेंद्र फर्त्याल, कुर्बान अली, नितेश बिष्ट, जगदीश महतोलिया, हिमांशु रौतेला, धीरज जोशी, प्रदीप पाठक, अरुण कांडपाल, मोहित पड़ियार समेत मल्लीताल बाजार, ब्लॉक रोड, बाईपास, गोरखपुर, तल्लीताल, डांठ व खुटानी आदि क्षेत्रों के बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!