सिंचाई विभाग को केन्द्र के सुरक्षा दीवार का आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश , डीएम ने किया दुग्ध अवशीतन केंद्र का निरीक्षण

Spread the love

सिंचाई विभाग को केन्द्र के सुरक्षा दीवार का आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश

डीएम ने किया दुग्ध अवशीतन केंद्र का निरीक्षण

भीमताल। डीएम वंदना ने शनिवार को ब्लाक भीमताल के घिंघरानी स्थित दुग्ध अवशीतन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने
सिंचाई विभाग को अवशीतन केंद्र की सुरक्षा दीवार का आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा दुग्ध अवशीतन केंद्र प्लांट मशीनरी का बारीकी से निरीक्षण कर किस तरह से दूध को ठंडा किया जाता है उसकी जानकारी ली। डीएम पर्वतीय क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध अवशीतन केंद्र के माध्यम से हो रहे लाभ की जानकारी लेते हुए दुग्ध उत्पादकों की किसी भी तरह की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के आदेश अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा विगत वर्ष प्राकृतिक आपदा में अतिवृष्टि के चलते अवशीतन केंद्र की नदी छोर की सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से अवशीतन केंद्र को उत्पन्न हो रहे खतरे से अवगत कराया गया। जिस पर सिंचाई विभाग को आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के मौके पर ही निर्देश दिए गए। यहां दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रभारी अधिकारी प्रशासन डॉ कुमार अजीत सिंह, उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र सुभाष बाबू, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक डॉ. अमृतलाल श्रीवास्तव, प्रभारी पी एंड आईं मोहन जोशी, डॉ रमेश मेहता, प्रभारी एमआईएस पीएस खत्री, पूरन मिश्रा आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!