खैरोला पांडे गांव की पूर्व महिला सरपंच पर दिन दहाड़े गुलदार ने किया हमला

Spread the love

भीमताल। ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरोला पांडे में मंगलवार की सुबह गुलदार ने गांव की पूर्व महिला सरपंच पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से परिजन महिला को हल्द्वानी ले गये, जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। गुलदार ने महिला के छाती व पीठ में गंभीर नाखुन व दांत लगाये हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में वन‌ विभाग के खिलाफ तीव्र आक्रोश है। इससे पहले खैरोला पांडे से लगे चनौती में 23 जुलाई को गुलदार ने एक महिला को घायल किया था। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे खैरोला पांडे गांव निवासी अनीता सुनौरी 48 साल पत्नी मोहन चन्द्र घर के समीप गधेरे में घास काट रही थी, पहले से वहां घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। महिला की छाती व पीठ पर गुलदार ने गंभीर नाखुन व दांत के निशान लगाये हैं। जिसे परिजन हल्द्वानी ले गये, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा। घटना की सूचना पूर्व बीडीसी सदस्य दुर्गा दत्त पलड़िया ने वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा को दी। उन्होंने बताया 23 जुलाई को चनौती तोक के गादे निवासी पुष्पा देवी पत्नी हरीश चंद्र पलड़िया के ऊपर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। लगातार गुलदार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है, लेकिन वन विभाग उस नहीं पकड़ रहा है। कहा यदि वन विभाग द्वारा जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा तो आंदोलन करेंगे और जरुरत पड़ी तो अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। इधर घटना के बाद भवाली व मनोरा रेंज के वन अधिकारी दल के साथ पहुंच गये हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!