भवाली में नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत “Swachhata ka Uphaar ”विषय पर चलाया जागरुकता अभियान

Spread the love

भवाली। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कूडे का सोर्स पर ही पृथक्करण किये जाने के लिए “ Swachhata ka Uphaar ” विषयक पर सोमवार को नगर पालिका द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत पालिका द्वारा श्यामखेत क्षेत्र में चाय बागान के समीप से स्वच्छता का उपहार कार्यक्रम की शुरूवात की गई । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा , पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार , पालिका लिपिक गौरव सिंह नेगी , पवन कपिल , सफाई नायक राकेश व अन्य कर्मचारियों द्वारा लोगो को सोर्स सेग्रीगेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही दुकानदारों व मकान मालिको से सूखे व गीले कूडे को अलग – अलग डस्टबीनो में रखने एवं उस कूडे को पालिका की डोर – टू – डोर गाडियो के सूखे व गीले कन्टेनरो में ही कूडा डालने की जानकारी दी गई।


Spread the love
error: Content is protected !!