नैनीताल : एक लापरवाही से नैनीताल में पानी के लिए तरस रहें 15 हजार लोग , होटलों में भी नही पहुँच रहा पानी

Spread the love

नैनीताल में इनदिनों पर्यटक सीजन पिक पर है और प्रशासन द्वारा पीक सीजन में डीएसए मैदान में बॉक्सिंग रिंग की खुदाई करवा दी गयी जिससे राइजिंग मेन लाइन क्षतिग्रस्त होने से तीन दिन से करीब 15000 से ज़्यादा लोगो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पर्यटक सीजन और बारिश के दौरान एक साथ पानी की तीन लाइन के फटने से न सिर्फ स्थानीय लोगो पर बल्कि पर्यटकों को भी पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है क्योंकि इन तीन लाइन्स का कनेक्शन जिस पहाड़ी को जाता है वहा कई होटल्स है। बिड़ला , स्नोव्यू , स्टोनले कम्पाउंड, प्राणि उद्यान(ज़ू) समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगो को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

दरअसल तीन दिन पहले यानी गुरुवार को मैदान में मल्लीताल डीएसए मैदान के बॉक्सिंग रिंग की खुदाई की गई जिसमें बिड़ला की राइजिंग मेन पाइपलाइन ध्वस्त हो गई,लाइन ध्वस्त होते ही पानी का तेज फव्वारा निकलने लगा जिसे देखकर आसपास भीड़ भी एकत्रित हो गयी थी।रातभर लाइन दुरुस्त की गई जो कि ठीक भी हो गई थी लेकिन दूसरे ही दिन ये लाइन फिर टूट गई । गुरुवार को स्नोव्यू की लाइन और शुक्रवार को रतन कॉटेज वाली लाइन भी टूट गई ,जिसके कारण नैनीताल के एक बड़े हिस्से में पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी जल लोगों संस्थान के मुताबिक बिड़ला , रतन कॉटेज , स्नोव्यू लाइन से कुल 2450 कनेक्शन हैं ,इन सभी कनेक्शन में पानी न पहुंच पाने की वजह से लोगो मे भी खासा रोष व्याप्त हो गया है।
वही होटल संचालकों की भी आफत आ गयी है,इधर होटल में टूरिस्ट पहुंचे है तो उधर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने केचलते होटलों में भी पानी नही पहुंच पा रहा। होटल संचालक होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को फोन कर इस समस्या की शिकायत कर रहे है। इधर वीकेंड पर टूरिस्ट ज़्यादा आते है लेकिन पानी की किल्लत के चलते इन होटलों में बुकिंग न देने को होटल संचालक भी मजबूर है इससे टूरिज्म भी खासा प्रभावित हो रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!