जिले का ग्राम पंचायत स्तर पर गाड़ी से कूड़ा उठाने वाला पहला गांव बना बेलुवाखान , ब्लॉक प्रमुख ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

जिले का ग्राम पंचायत स्तर पर गाड़ी से कूड़ा उठाने वाला पहला गांव बना बेलुवाखान

ब्लॉक प्रमुख ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीमताल। ग्राम पंचायत बेलुवाखान जिले का ग्राम पंचायत स्तर से गाड़ी से कूड़ा उठाने वाला पहला गांव बन गया है। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने शुक्रवार को कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना व उद्घाटन किया। उन्होंने बताया भीमताल ब्लॉक प्रदेश में‌ ग्राम पंचायत स्तर से कूड़ा गाडी चलाने वाला सबसे पहला ब्लॉक है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर बेलुवाखान  से कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। डॉ  बिष्ट ने बताया नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में  ग्राम पंचायत स्तर पर बेलुवाखन में पहली गाड़ी  का उद्घाटन किया गया। यह गाड़ी बेलूवाखान के साथ न्याय पंचायत ज्योलीकोट से कूड़ा निस्तारण करेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जानकी चनियाल ने ब्लॉक प्रमुख के प्रयासों की सराहना की। ग्राम पंचायत बेलुवाखन को डस्टबिन वितरण किए। महिलाओं ने संकल्प लिया जिस प्रकार ब्लॉक प्रमुख  ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनकी इस नेक पहल को वह आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कूड़ा निस्तारण में भीमताल ब्लॉक को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कराने के लिए ब्लॉक प्रमुख जुटे हैं। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान जानकी चनियाल, रजनी रावत, हरगोविंद रावत, धमेंद्र रावत , जीवन चन्द्र, राम दत्त चानियाल, बीडीसी सदस्य निर्मला बोहरा, रानी कोटलिया, नसरीन बेगम, मनोज चनियाल, चंपा पाण्डे, राजेन्द्र बिष्ट, फिरोज अहमद, विशाल, कैलाश गोस्वामी, राज दीप वर्मा, बीना बेनवाल, पवन कुमार, राजेन्द्र कोटलिय, नवीन क्वीरा, धीरेन्द्र जीना, कंचन वर्मा, सकुंतला नेगी, दुर्गा दत्त पलड़िया आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!