गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पाडली नहर के समीप रहने वाले ग्रामीण पिछले 15 दिनों से पानी की लाइन टूटने के चलते परेशानी झेल रहे है, ग्रामीणों को पानी लीने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही हैं। ग्रामीण कई बार अपनी इस समस्या से सम्बन्धित विभाग को अवगत करा चुके है, लेकिन अब तक विभाग ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं।
बता दें की बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम सभा पाडली में इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे सड़क की कटिंग के चलते पेय जल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। ग्रामीण द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई, वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की व्यवस्था नही की गई तो आन्दोलन किया जाएगा । इस दौरान प्रकाश चन्द्र, मुकेश भट्ट, रमेश कुमार, यशपाल, आनंद प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे