
भवाली: रामगढ़ के बोहराकोट में कुछ दिनों से चल रहा सड़क विवाद आखिरकार गुरूवार को उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में सुलझ गया। दोनो पक्षों के बीच हुए समझौते में बोहराकोट के ग्रामीण जेसीबी के बिना ही सड़क कटान करने की बात पर राजी हुए।
आपको बता दें की रामगढ़ के बोहराकोट में जेसीबी मशीन से पहाड़ी काटकर ग्रामीणों के लिए निजी रास्ता बनाया जा रहा था। लेकिन बीते दिनों आई आपदा से डरे ग्रामीणों ने जेसीबी से हो रहे सड़क कटान का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते माह हुई अतिवृष्टि से पहाड़ी खिसकने से कई लोग इसकी चपेट में आए थे और आपदा के बाद से पहाड़ी और भी अधिक संवेदनशील हो गई हैं ऐसे में वह फिर से जेसीबी से पहाड़ी का कटान करवाकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।
जिस पर गुरूवार को उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन, लोक निर्माण, पीडब्ल्यूडी, भूगर्भ विभाग व उद्यान विभाग की टीम के साथ बोहराकोट पहुँचे। जहां एसडीएम ने भूगर्भ वैज्ञानिकों के साथ पहाड़ी का सर्वे किया और दोनों पक्षों से बात कर उनकी समस्या जानी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की वह नहीं चाहते की सड़क बनाने के लिए जेसीबी से पहाड़ी का कटान किया जाए क्योंकि आपदा के बाद से पहाड़ी संवेदनशील हो गई हैं, जिसपर एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की सड़क कटान के लिए जेसीबी का प्रयोग नहीं किया जायेगा बल्कि हाथ से ही कटान किया जाएगा। कहा की इसके बाद भी कोई परेशानी होती हैं तो ऐसी स्थिति में वैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी, जिसके बाद ग्रामीण सड़क कटान के लिए राजी हुए।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी, देवेंद्र सिंह, बसन्त साह समेत ग्रामीण मौजूद रहें।