पहाड़ी क्षेत्रों में शराब बांटकर चुनावी प्रलोभन देना पड़ा भारी, पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Spread the love

गरमपानी: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवम् निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने के लिए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग तथा प्रलोभन देने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं आदेश के क्रम में प्रमोद कुमार शाह, सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी चौकी खैरना गुलाब सिंह कंबोज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देर रात चेकिंग के दौरान छडा खैरना निवासी चंदन को खैरना बाजार में एसबीआई बैंक के समीप ओमनी वैन संख्या: UK04R0288 में अवैध 14 पेटी अंग्रेजी परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कांबोज ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि शराब की पेटियों को गरमपानी ले जाकर लोगों को बांटकर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की योजना बनाई गई थी ।

वहीं पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्यवाही कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना भवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कांबोज, कांस्टेबल प्रयाग जोशी व राजेंद्र सती मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!