बधाइयां! बेतालघाट की योगिता सती का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर हुआ चयन

Spread the love

बेतालघाट: मूल निवासी बेतालघाट ग्राम च्यूनी वर्तमान रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी शिक्षक जगदीश सती व भगवती सती की पुत्री योगिता का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हुआ है।

वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एफकैट) के माध्यम से चयनित योगिता को वायुसेना अकादमी हैदराबाद में 1 साल के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

मूल रूप से च्यूनी भतरौजखान निवासी शिक्षक परिवार की बेटी योगिता के दादा उरबादत्त सती अवकाश प्राप्त शिक्षक, चाचा भुवन सती भतरोजखान में शिक्षक हैं जबकि पिता जगदीश सती रामनगर के रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वहीं 22 वर्षीय योगिता की प्रारंभिक शिक्षा सनराइज पब्लिक स्कूल रामनगर, माध्यमिक शिक्षा लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर तथा उच्च शिक्षा डएसबी परिसर नैनीताल में पूर्ण हुई है।

योगिता की बड़ी बहन कीर्तिका पंतनगर विश्वविद्यालय में पी.एच.डी की छात्रा है जबकि छोटा भाई हार्दिक ग्रेट मिशन स्कूल में अध्ययनरत है ।

योगिता ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में हासिल की है । योगिता की इस सफलता पर विधायक सरिता आर्य, पूर्व जिलापंचायत सदस्य धीरज जोशी,मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा,पूर्व प्रधान चापड़ दिलीप नेगी, प्रधान नोघर महेन्द्र गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चापड़ पूजा बुधोडी, जिला मंत्री तारा भण्डारी,कृष्ण बुधोड़ी सहित क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Spread the love
error: Content is protected !!