नैनीताल : DSA मैदान में बनी रॉक क्लाइम्बिंग वॉल को हटाने की उठी मांग

Spread the love

नैनीताल। नगर के सामाजिक संगठन जनाधिकार संघर्ष मोर्चा ने, आज जिलाधिकारी एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें नैनीताल डीएसए मैदान में स्थापित आर्टिफिशियल रौक क्लाइम्बिंग वाल को हटाये जाने की मांग की है।
जनाधिकार संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है, कि नैनीताल नगर के एक मात्र खेल के मैदान में जहाँ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आलावा नंदा देवी व दशहरा मेला आयोजित किया जाता है, उस स्थान पर कुछ समय पूर्व नैनीताल के संगठनों को विश्वास लिए बगैर, इस प्रकार का ढांचा खड़ा कर दिया गया है, जिससे नैनी झील की आलौकिक छटा व सौन्दर्य से परिपूर्ण दृश्य में भी ये बाधक बन गया है, नैनीताल नगर में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों में भी ये एक कौतुहल का विषय बन गया है,
जनाधिकार संघर्ष मोर्चा नैनीताल के सदस्यों ने कहा कि डी एस मैदान में एक बड़े हिस्से में पहले से ही कार पार्किंग होने से खेल गतिविधियों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, ऐसे में इस प्रकार का ढांचा खड़ा करने का कोई औचित्य नज़र नहीं आता है
जनाधिकार संघर्ष मोर्चा ने अविलम्ब रूप से इस प्रकरण पर कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की है।


Spread the love
error: Content is protected !!