जिला प्रशासन और ऑक्सफैम इंटरनेशनल मिलकर आपदा प्रभावितों को देंगे राहत सहायता

Spread the love

नैनीताल-जिला प्रशासन नैनीताल ने नैनीताल जिले में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित परिवारों को राहत सहायता प्रदान करने के लिए ऑक्सफैम इंटरनेशनल के साथ सहयोग किया है।
बता दें की।ऑक्सफैम एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो गरीबी के खिलाफ काम करता है और उन क्षेत्रों में भी योगदान देता है जहां बड़े पैमाने पर आपदाएं आती है।

जिसके तहत नैनीताल जिला प्रशासन ने ऑक्सफैम के साथ मिलकर जिले के लिए 50 लाख रुपये की राहत सहायता जुटाई हैं। इस राहत पैकेज में बिना शर्त नकद हस्तांतरण के रूप में 25 लाख रुपये शामिल हैं और वे 500 सबसे अधिक प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये (नकद) प्रदान करेंगे। पैकेज के दूसरे भाग में 25 लाख रुपये की खाद्य किट, सुरक्षा और स्वच्छता किट और आश्रय किट शामिल हैं। इस राहत किट को प्रशासन द्वारा किए गए आपदा मूल्यांकन सर्वेक्षण के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित परिवारों को वितरित किया जाएगा।
शुरूआत में ऑक्सफैम रामनगर के आसपास के इलाकों को कवर कर रहे हैं जिसमें कुनखेत, अमगढ़ी और चुकुम शामिल हैं। जिसके बाद उनके द्वारा रामगढ़, चांफी और जिले के अन्य हिस्सों के सबसे बुरी तरह प्रभावित गांवों को भी कवर किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!