नैनीताल : कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ आगाज

Spread the love





नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव नयना देवी मंदिर परिसर से कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है।मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शाम को विधि विधान के साथ की जाएगी।आज सुबह महिलाओं की कलश यात्रा और स्कूली बच्चों की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सांस्कृतिक झांकी में कुमाऊनी व बंगाली संस्कृति का मिलन देखने को मिला।
नयना देवी मंदिर से शुरू कलश यात्रा रिक्शा स्टैंड से मल्लीताल बाजार होते हुए फिर से मंदिर पहुंचकर समापन हुआ। नयना देवी मंदिर में मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया।

त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया की दुर्गा पूजा महोत्सव में आज शाम 6:00 बजे डांडिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा चार दिनो तक चलते वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान खेल मैदान में 300 से अधिक दुकानें भी लगाई गई है जहां से लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं l महोत्सव के अंतिम दिन 24 अक्टूबर को नगर में मां दुर्गा की मूर्तियों की शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी l


Spread the love
error: Content is protected !!