नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल की भूमि से अतिक्रमण हटाने कवायद शुरू , अपना आशियाना टूटता देख लोगों की आंखों से छलके आंसू

Spread the love

नैनीताल। नगर के जिला अस्पताल की भूमि पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है। बीते दिन प्रशासन की मुनादी के बाद बीडी पांडे क्षेत्र में रह रहे लोगो ने अपने घर खाली कर दिए, साथ ही क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के मजदूरों द्वारा अतिक्रमण को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया।

बता दे की पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को बीडी पांडे अस्पताल की सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बीते दिनों प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में 36 अतिक्रमणों को चिन्हित किया था। बुधवार को जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका व भारी पुलिस बल द्वारा बीडी पांडे अस्पताल की भूमि पर रह रहे लोगो को मुनादी कर 15 सितंबर तक स्वयं ही क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। वहीं बुधवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई लेकिन हाईकोर्ट से भी अतिक्रमणकारियों को कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद बीते दिन जल निगम व बिजली विभाग ने क्षेत्र में 19 अतिक्रमणकारियों के बिजली पानी के कनेक्शन भी काट दिए थे। वही गुरुवार से अतिक्रमणकारियो द्वारा स्वयं ही नम आंखों के साथ अपने घरों को खाली कर दिया गया और प्रशासन की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस बीच ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल व जिला प्रशासन की टीम व आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहें।

———

अपनी आँखों के सामने अपना आशियाना टूटता देख छलके आंसू

नैनीताल। बीडी पांडे क्षेत्र में निवासरत के लोगो के अपने बसे बसाए आशियाने को टूटता देख आंसू छलक गए। उनका कहना है कि अपनी मेहनत और पूंजी लगाकर उन्होंने यह आशियाना बनाया था प्रशासन ने एक झटके में हमारे सर से छत छीन ली। अब हम कह जाएंगे, हम लोग सड़क पर बैठने को मजबूर है, कहते हुए क्षेत्र की महिलाएं बच्चे बिलख कर रोने लगे। साथ ही लोगो का कहना है की प्रशासन ने 20 तारीख का टाइम दिया था लेकिन समय से पहले से मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। वही कहा की 4 सदियों से लोग यहां रहें है, प्रशासन ने हमारे साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा की लोग बेरोजगार है , कहा की हमें रोजगार दिया जाए।
इस दौरान एसडीएम , राहुल साह, प्रियंक पांडे ऊर्जा निगम सहायक अभियंता , जीएस जनौटी लोनिवि सहायक अभियंता, नगरपालिका शिवराज राणा, एसआई दीपक बिष्ट, एस पी सीटी जगदीश चंद्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!