नैनीताल:आपदा के इतने दिन बाद भी क्षतिग्रस्त हुई सड़क के हाल बेहाल,सड़क के ऊपर बने मकानों पर मंडरा रहा खतरा,जिला प्रशासन मौन

Spread the love

नैनीताल- बीते माह आई आपदा से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया था, कई सड़कें अतिवृष्टि की भेंट चढ़ी तो कई पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिस कारण कई इलाकों का कुछ समय तक मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह कट गया। प्रशासन ने इन मार्गों का निरीक्षण कर मरम्मत करवाने का आश्वासन तो दिया लेकिन मार्गों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई हैं।

यहीं हाल नैनीताल के जीजीआईसी स्कूल के रास्ते की टूटी हुई सड़क का हैं जो आज भी प्रशासन के झूठे आश्वासन के चलते बदहाल पड़ी हैं, वहीं इस क्षतिग्रस्त सड़क के ठीक ऊपर कई मकान भी है जो सड़क टूटने से खतरे की जद में आ गए हैं, इसलिए इस सड़क का मरम्मत करवाना बेहद जरूरी हो गया है।
वहीं जिन लोगों के सड़क के ऊपर मकान हैं उनका कहना है की सड़क की मरम्मत करवाने के लिए उनके द्वारा सीएम पोर्टल,वार्ड मेम्बर व डीएम तक से शिकायत की लेकिन आपदा के इतने दिन बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका।

स्थानीय लोगो का कहना है कि उनके घर के सामने राजभवन से आने वाले नाले के समीप हुए अवैध निर्माण के चलते ही 17-18 अक्टूबर को आई आपदा में इस क्षेत्र में भूस्खलन हुआ जिस वजह से सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है।
वहीं इस संबन्ध में जब वार्ड मेम्बर से बात की गई तो वार्ड मेम्बर द्वारा कहा गया कि सड़क का नगर पालिका द्वारा मुआयना कर लिया गया है जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक इस बदहाल सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं और प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में मौन बैठा हुआ हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!