सरोवर नगरी की शांत वादियों का लुफ्त उठाने पहुंचे मशहूर हास्य अभिनेता हेमंत पांडे, कहा आजकल सिनेमा में अश्लीलता अधिक परोसी जा रही है जिसको पारिवारिक रूप में बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा रहा

Spread the love

नैनीताल। बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता हेमंत पांडे इन दिनों नैनीताल की सैर पर पहुचे है। जहाँ वह नगर के प्रतिष्ठ होटल विक्रम विंटेज ठहरे हुए है। अभिनेता हेमंत पांडे ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि उनका उत्तराखंड से एक खास लगाव है उत्तराखंड की वादियां उन्हें काफी पसंद है औऱ उनकी जन्म भूमि उत्तराखंड ही है। जिस वजह से उनके मन में उत्तराखंड को लेकर काफी प्रेम है। उन्होंने बताया कि उनकी नई मूवी खली बली जो की 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है जिसको लेकर वह काफी उत्साहित है। बताया कि इस मूवी में उन्हें अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका मिला। बताया कि कोरोना काल के बाद से अब अधिकतर लोग सिनेमाघरों में जाना पसंद नहीं कर रहे। क्योंकि उन्हें मनोरंजन का साधन अब मोबाइल पर ही मिलने लगा है। और यह फ़िल्म इंडस्ट्रीज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वही बताया आज के समय मे सिनेमा में अश्लीलता अधिक परोसी जा रही है जिसको पारिवारिक रूप में बिल्कुल स्वीकार नही किया जा रहा। बताया कि स्वास्थ्य मनोरंजन वह है जिसको तीनो पीढ़िया एक छत के नीचे देख सकें। हेमंत पांडे ने बताया कि वह अब तक वह डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है। और उन्हें सोनी चैनल के ताक झांक शो के बॉक्स ऑफिस से पहचान मिली है। जिसके बाद उन्होंने कई नाटकों और कई बड़ी फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाया इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की गोपी मूवी में भी अपना शानदार किरदार निभाया। उन्होंने कई मशहूर फिल्म की है जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा,बाजीराव मस्तानी, कृष, बत्ती गुल मीटर चालु , रामलीला जैसी फिल्मों में काम किया है।

बता दे कि हेमंत पांडे का जन्म 1 जुलाई 1970 को पिथौरागढ़ में हुआ था । जहां पर वह अपने भाई बहन और माता पिता के साथ बड़े हुए वह एक हिंदू परिवार से आते हैं और एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की इसके बाद वह काम की तलाश में मुम्बई चले गए। जहां अब वह अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहें हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!