नैनीताल : DSB परिसर के पूर्व शोध छात्र गुलाम बादशाह यूनिवर्सिटी राजौरी जम्मू कश्मीर के बने फैलो ऑफ रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी एसआरसी बी युनाइटेड किंगडम

Spread the love

डीएसबी परिसर के पूर्व शोध छात्र डॉक्टर श्रीकर पंत समन्वयक जैव विविधता अध्ययन केंद्र , गुलाम बादशाह यूनिवर्सिटी राजौरी जम्मू कश्मीर को फैलो ऑफ रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी एफआरसी बी यूनाइटेड किंगडम बने। डॉ.शिखर अल्मोड़ा के रहने वाले तथा प्रो. वाईपीएस पांगती तथा डॉक्टर एस एस सामंत के निर्देशन में पी एच डी कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्राप्त कर चुके है । 2007से गुलाम बादशाह विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है ।नेशनल एनवायरनमेटल साइंस अकादमी के फैलो डॉक्टर पंत फैलो ऑफ लिनियन सोसायटी भी है ।डॉक्टर पंत हिमालय की जैव विविधता ,संरक्षण एवं लोक विज्ञान पर शोध कार्य करते है उनके 70शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चौके तथा 3पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है।फैलो ऑफ रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी जीवविज्ञान का उच्चतम पुरुस्कार है।डॉक्टर श्रीकर पंत की सफलता पर कूटा ने हर्ष व्यक्त किया है तथा कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी ,डॉ.विजय कुमार ,डॉ.नीलू लोधियाल ,डॉ. दीपक कुमार प्रो अनिल बिष्ट ,डॉ. संतोष कुमार , डॉ. दीपाक्षी जोशी ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. पैनी जोशी ,डॉ. सीमा चौहान ,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ. उमंग सैनी ,डॉ. रितेश साह ,डॉ. युगल जोशी ,डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Spread the love
error: Content is protected !!